हरियाणा में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत तीन नए नेशनल हाईवे बनेंगे। केंद्र सरकार ने तीनों हाईवे को मंजूरी दे दी है। पानीपत से चौटाला गांव, हिसार से रेवाड़ी और अंबाला से दिल्ली के बीच इन हाईवे का निर्माण होगा। अंबाला से दिल्ली के बीच यमुना किनारे नया हाईवे बनने पर चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच की दूरी दो से ढाई घंटे में तय हो जाएगी। यमुना किनारे बनने वाले हाईवे से जीटी रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा। दिल्ली से हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल व जम्मू-कश्मीर के बीच आवाजाही करने वाले वाहन नए हाईवे से होकर जा सकेंगे। नई दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर यह सड़क अंबाला तक बनेगी। एनएचआईए के अधिकारियों से मिलकर जल्दी डीपीआर बनाने का आग्रह करेंगे ताकि हाईवे निर्माण अगले साल से शुरू हो सके।