वीरवार को हिसार जिले में 55 नए केस आए, जिनमें से 34 ग्रामीण क्षेत्र में और 21 गोशालाओं में मिले। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में दो पशुओं की मौत भी हो गई। लंपी से संक्रमित कुल पशुओं की संख्या 1039 पहुंच गई है। इनमें से 37 पशुओं की अब तक मौत हो चुकी है। अब तक एक लाख 60 हजार पशुओं का टीकाकरण भी हो चुका है। इसके बावजूद बीमारी का असर बना हुआ है। विभागीय अफसरों को उम्मीद है कि इसी सप्ताह टीकाकरण पूरा हो जाएगा।