रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज वाराणसी दौरे पर है। रक्षामंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया उसके बाद उन्होंने संकट मोचन में भी पूजा-पाठ की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में कुछ लोग आंदोलनजीवी हो गए हैं। उन्हें काशी से गुण सीखना चाहिए। उन्होंने कहा, काशी विधाओं का अनोखा फ्यूजन है। हमारी काशी नित नूतन और आत्मा से पुरातन है। यहां के हर निवासी की आत्मा में काशी है।