हिमाचल प्रदेश की नौ देवियों के दरबार में दान के रूप में चढ़े सोने और चांदी को पिघलाने के बाद शुद्ध करके उसके सिक्के बनाए जाएंगे। इन्हें मंदिरों में आने वाले श्रद्धालु मौजूदा समय के सोने-चांदी के भाव के हिसाब से खरीद सकेंगे। सिक्के बनाने की योजना काफी पुरानी है, लेकिन अब राज्य सरकार ने सभी उपायुक्तों को केंद्र सरकार के उपक्रम खनिज एवं धातु निगम (एमएसटीसी) से समझौता ज्ञापन करने के निर्देश दिए हैं।