सभी तरीके के लोन देने वाले फर्जी एप्स होंगे बैन –

गूगल ने आज यानी 25 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित Safer With Google के दूसरे एडिशन में कहा कि भारत में सभी तरह के लोन एप्स बैन किए जाएंगे। ऐसे किसी भी इंस्टैंट लोन एप्स को गूगल प्ले-स्टोर को पब्लिश करने की इजाजत नहीं मिलेगी जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों का पालन नहीं करते हैं। उसने 2,000 इंस्टैंट पर्सनल लोन देने वाले मोबाइल एप्स को अपने प्लेटफॉर्म पर बैन किया है। ये एप्स नियमों के विरुद्ध काम कर रहे थे और यूजर्स की प्राइवेसी से खिलवाड़ कर रहे थे।