6 लाख करोड़ रुपये हुआ HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण, RIL-TCS के बाद तीसरी मूल्यवान कंपनी बनी

नई दिल्ली –एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 6 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। बुधवार को कंपनी के शेयरों में आई तेजी के बाद वह बाजार पूंजीकरण के आधार पर भारत की तीसरी बड़ी मूल्यवान कंपनी बनने में सफल रही है।

करीब 8.50 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी बनी हुई है, वहीं 7.50 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) तीसरी बड़ी कंपनी है।

लगातार पांचवें दिन एचडीएफसी के शेयरों में तेजी रही और बुधवार की ट्रेडिंग के दौरान यह 2233 रुपये के स्तर को छूने में सफल रहा, जो 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है।

इंट्रा डे के दौरान स्टॉक का निचला स्तर 2172 रुपये रहा। ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक एचडीएफसी बैंक को कवर करने वाले विश्लेषकों में से 50 ने इसे खरीदने की सलाह दी है, जबकि तीन ने होल्ड की सलाह दी। वहीं एक ने इसे बेचने की सलाह दी है।