भाजपा के नेता सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर तर्क उठाते हुए कहा है की ,अगर अग्निवीरो को पेंशन की सेवा नहीं दी जाएगी तो जनप्रतिनिधियों को यह सेवा क्यों। उन्होंने बोलै मे अपनी पेंशन छोड़ने क ेलिए तैयार हु। उन्होंने कहा की क्या हम विधायक व सांसद अपनी पेंशन छोड़कर यह नहीं सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले। अग्निवीरो को पेंशन सर्वोच्च दी जानी चाहिए उनका कहना था।