घटना जहांगीर पूरी इलाके की है ,जंहा घरेलु हिंसा के दौरान एक महिला पर खोलती हुई गरम दाल डाल दी जिसके कारन महिला की हालत बिगड़ गयी और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के आने पर महिला ने अपने बयान मे कहा है की सास उससे खर्चा देने के लिए दवाब बनती थी और आये दिन उससे लड़ती रहती थी। उसके बाद वह जब जीने से निचे उतर रही थी तब उसकी ननद ने उसका हाथ कसके पकड़ लिया और सास ने गर्म दाल उसके ऊपर डाल दी। जिसके कारण वह बुरी तरह से जल गयी और उसके पति से अस्पताल मे भर्ती कराया।