5 सवारियों की मौत, 10 घायल, अंबाला-दिल्ली हाईवे पर 3 टूरिस्ट बसों की जोरदार भिड़ंत

हरियाणा के अंबाला-दिल्ली राजमार्ग पर हीलिंग टच अस्पताल के पास सोमवार सुबह तीन पर्यटक बसों की हुई जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घायल यात्रियों को अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान झारखंड निवासी राहुल (21), उत्तर प्रदेश के प्रदीप कुमार (22), छत्तीसगढ़ की मेना बाई (4) छत्तीसगढ़, रोहित कुमार (53) और अज्ञात यात्री के रूप में हुई है। हादसे में दो बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और उन्हें क्रेन की मदद से हाईवे से हटाना पड़ा।

कटरा से दिल्ली जा रही तीन पर्यटक डीलक्स बसें आज तड़के आपस में टकरा गईं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बसों के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय सभी यात्री बसों में सो रहे थे। आगे वाली बस अचानक रुकने से पीछे से आ रही दोनों बसें आपस में टकरा गईं। हालांकि, तीनों बसें हाईवे पर किनारे चल रही थीं, इसलिए बड़े हादसे के बाद भी हाईवे पर यातायात जारी रहा।

हरियाणा के अंबाला-दिल्ली हाईवे पर हीलिंग टच अस्पताल के पास आज तड़के हुई बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। बस दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी पीछे से एक अन्य बस ने टक्कर मार दी। हमने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने कहा कि शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि जम्मू की ओर से आ रही बस दिल्ली की ओर जा रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में खड़ी बसों से जा टकराई। पुलिस ने कहा कि बस का चालक जो जम्मू से दिल्ली जा रहा था, मौके से फरार हो गया, पुलिस ने कहा कि अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।