5 सरकारी एप्प जो देते है आपको जानकारी इनको अपने मोबाइल फ़ोन मे आज ही डाउनलोड करे

आप सभी प्रकार के एप्प्स के बारे मे जानते होंगे जैसे टिकटोक ,फेसबुक व्हाट्सप्प ,आदि लेकिन क्या आप जानते है की 5 अप्प्स ऐसे है जो आपको सभी प्रकार की सरकारी जानकारी देती है. और आपके काम आने वाली जानकारी प्राप्त करवाती है. तो आइये इन मोबाइल एप्प के बारे मे जानते है.

M Aadhaar

एम-आधार एप का प्रयोग लोग दिगीतालली तरीके से करते है। आप इसे मोबाइल मे लॉगिन करके रख सकते है. साथ ही लोग अपनी बायोमेट्रिक जानकारी को भी सुरक्षित रख सकेंगे। वहीं, इस एप का साइज 45 एमबी है.आप  आधार कार्ड के साथ मे न होने पर इसे दिखा सकते है.

My Gov

आप इस अप्प की सहायता से अपना सुझाव सरकार को दे सकते है. यह एप गूगल प्ले और एप स्टोर पर उपलब्ध है।

mPARIWAHAN

इस एप्प के जरिये आप अपनी गाडी की जानकारी इसमें रख सकते है। केवल आपने यदि कोई ट्रैफिक रूल तोडा होगा तो उसके लिए आपको गाडी की आर सी या दी एल की हार्डकॉपी दिखानी होगी अन्यथा आप इस मोबाइल एप्प के जरिये सभी जानकारी दे सकते है.

UMANG

इस एप में एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड (EPF), पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट और बिजली बिल पेमेंट जैसे कामो को किया जा सकते है.

DigiLocker

इस एप में जरूरी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं। इसमें आप अपने कॉलेज के सर्टिफिकेट भी सेव करके रख सकते हैं।इससे आपको अपनी हार्डकॉपी साथ न रखने मे आसानी होगी।