हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में उप चुनावों के लिए प्रचार जोरों पर है. सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच सोमवार को राजधानी शिमला (Shimla) में भाजपा चुनाव समिति के राज्य प्रमुख गणेश दत्त (Ganesh Dutt) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर ताबड़-तोड़ हमले किए. दत्त ने कहा कि चुनावों में विकास भाजपा का प्रमुख मुद्दा है और कांग्रेस विकास के मुद्दे को भटका रही है. उन्होंने कहा कि हम विकास- विकास चिल्ला रहे हैं और कांग्रेस कन्हैया-कन्हैया चिल्ला रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) द्वारा किए गए विकास कार्यों से डर गई है. साथ ही कहा कि नेता प्रतिपक्ष हेलीकॉप्टर को लेकर सवाल उठा रहे हैं. प्रेस वार्ता में महंगाई पर पूछे गए सवालों पर गणेश दत्त घिर गए. उन्होंने कहा कि महंगाई कुदरत पर निर्भर है. भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख एवं हिमफेड के चेयरमैन गणेश दत्त ने कांग्रेस विधायक आशा कुमारी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आशा कुमारी द्वारा रावण शब्द का प्रयोग उचित नहीं है. कांग्रेस पार्टी की यह पुरानी आदत रही है.
शब्दों के चयन करने की क्षमता नहीं
गणेश दत्त ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनवांई. महंगाई पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण महंगाई बढ़ी थी. पर केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई को रोकने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता महंगाई- महंगाई चिल्ला रहे हैं. आकर इस पर चर्चा में भाग ले सकते हैं, क्योंकि आज महंगाई की बात इन कांग्रेस वालों को बहुत नजर आ रही है. मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल में महंगाई दर वर्ष 2020- 21 के दौर में उच्चतम रही है, जोकि 6.62 % है. उन्होंने कहा कि मजे की बात ये है कि ये दर पूर्व की कांग्रेस सरकार के दस सालों (2004 से 2014 कांग्रेस सरकार ) में से 7 साल की महंगाई दर से कम रही है. मनमोहन सरकार के दौरान महंगाई दर 2010 में 50 साल के रिकार्ड तोड़ते हुए उच्चतम स्तर 11.99 % तक चली गयी थी. वहीं, दूसरी तरफ मोदी सरकार में यही महंगाई दर 1978 के बाद 50 सालों के न्यूनतम स्तर पर आ गयी थी.