यू पी रोडवेज मे बच्चो की की हाफ टिकट पर दी जाएगी जाएगी फुल सीट

रोडवेज बसों मे बच्चो को हाफ सीट की कीमत पर फुल सीट देने की तैयारी की जा रही है। रोडवेज प्रशाशन ने टिकट लेने पर भी सीट न मिलने पर आने वाली शिकायतों को देखते हुए यह फैसला लिया है।हाफ सीट की टिकट लेने पर बच्चे को फुल सीट दी जाएगी। इस बात को लेकर रोडवेज विभाग मे चर्चा की जा रही है ,अभी पूरी तरह से कोई निर्देश नहीं दिया गया है। जब कोई निर्देश दिया जायेगा तो सभी बस कन्डक्टरो को बता दिया जायेगा।