अस्पताल पहुंचकर डीएम ने मरीजों की जानी स्थिति दिए सख्त आदेश, बोले- मरीजों के इलाज में हुई लापरवाही तो होगी कार्रवाई

गोरखपुर जिले के महिला अस्पताल में शुक्रवार को मरीज के इलाज में लापरवाही के मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए, डीएम विजय किरन आनंद सोमवार शाम अचानक अस्पताल पहुंच गए। डीएम ने एसआईसी से लेकर सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज में लापरवाही न बरती जाए। ऐसी शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर डीएम के पहुंचने से पहले ही अस्पताल प्रशासन ने उस महिला मरीज के पति से बेहतर इलाज का वादा करते हुए, अस्पताल प्रशासन के पक्ष में एक पत्र लिखवा लिया था, जिसे शुक्रवार को सीएमओ के दखल के बाद इलाज मिल सका था।

जानकारी के मुताबिक, डीएम ने महिला अस्पताल में सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय और एसआईसी डॉ. नीना त्रिपाठी मौजूदगी में कर्मचारी और डॉक्टरों के साथ बैठक की। सख्त लहजे में निर्देश दिया कि मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। कहा कि मरीजों के हित में अगर कोई संसाधन की जरूरत होती है तो उसे बताया जाए। उसे प्रशासन की मदद से उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि अगर भविष्य में मरीजों के साथ लापरवाही होती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।