करनाल। कॉलेजों में दाखिले के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। आज उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों में स्नातक के दाखिलों के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। विभाग की ओर से ऑनलाइन सूची जारी की जानी है, ऐसे में लिस्ट में नाम देखने के लिए विद्यार्थियों को कॉलेज आने की जरूरत नहीं है।
विभाग की योजना के अनुसार, जिस विद्यार्थी का इस सूची में नाम होगा, उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर इस संदर्भ में मैसेज आएगा। नाम आने पर तुरंत विद्यार्थी फीस जमा करा सकते हैं। वहीं यदि सूची देर शाम जारी होती है तो दाखिले के लिए सोमवार को विद्यार्थी कॉलेजों में जाकर फीस जमा करा सकेंगे। क्योंकि रविवार को एचसीएस की परीक्षा होने के कारण शहर के ज्यादातर कॉलेजों में केंद्र बनाए गए हैं। जिले के कुल 21604 विद्यार्थी इस बार 12वीं में पास हुए जबकि 14 कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष की 8710 ही सीटें हैं।
विद्यार्थियों की धड़कने बढ़ी
कॉलेजों में यूजी कक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर को पूरी हो चुकी है। दस्तावेजों का सत्यापन भी पूरा हो चुका है। अब 11 सितंबर शनिवार को पहली मेरिट सूची जारी होते ही दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लिस्ट जारी होने को लेकर विद्यार्थियों की धड़कन बढ़ने लगी है। किसका लिस्ट में नाम आएगा, किसका नहीं, यह तो कट ऑफ लिस्ट आने के बाद पता चलेगा। हालांकि ज्यादातर विद्यार्थी लिस्ट में नाम आने को लेकर आश्वस्त हैं लेकिन कुछ विद्यार्थी जिनके अपेक्षाकृत 80 प्रतिशत से कम अंक हैं, उन्हें मेरिट लिस्ट में नाम आने को लेकर संशय बना हुआ है।
सीटों से 4 गुना ज्यादा आवेदन
शहर के प्रमुख 4 डिग्री कॉलेजों की बात करें तो सभी में सीटों से 4 गुना आवेदन प्राप्त हुए हैं। अधिकतर स्टूडेंट्स ने 3 प्रमुख डिग्री कॉलेजों का विकल्प चुना है, जिस कारण पहली मेरिट लिस्ट के हाई जाने के आसार हैं। इस बार बीए में सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कॉलेजों में बढ़ेगी कट ऑफ लिस्ट
12वीं पास विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए स्नातक स्तर की कक्षाओं में दाखिला लेना विद्यार्थियों के लिए कठिन होगा। वहीं, इस बार सीबीएसई और एचबीएसई का रिजल्ट भी लगभग 100 प्रतिशत आया है। ऐसी स्थिति में इस वर्ष कॉलेजों में स्नातक स्तर की कट ऑफ लिस्ट बढ़ सकती है। कॉलेजों के अनुसार, पहली कट ऑफ 95 और आखिरी कट ऑफ 80 तक पहुंच सकती है।
ऐसे चलेगी दाखिला प्रक्रिया-
11 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी।
15 सितंबर तक फीस जमा करवा सकेंगे विद्यार्थी।
17 सितंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी
20 सितंबर तक फीस जमा करवा सकेंगे विद्यार्थी।
22 सितंबर को एडमिशन के लिए पोर्टल दोबारा खोल दिया जाएगा।
सीटों की यह है स्थिति-
कॉलेज सीट
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-14 1630
राजकीय महिला महाविद्यालय रेलवे रोड 960
राजकीय महाविद्यालय घरौंडा 460
एसयूएस राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी 640
बाबा फतेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय असंध 240
राजकीय महिला महाविद्यालय तरावड़ी 240
राजकीय महिला महाविद्यालय जुंडला 260
राजकीय महिला महाविद्यालय पाढ़ा 240
राजकीय महिला महाविद्यालय बस्तली 240
राजकीय महिला महाविद्यालय बसताड़ा 350
डीएवी पीजी कॉलेज 790
गुरुनानक खालसा कॉलेज 700
दयाल सिंह कॉलेज 1160
केवीए डीएवी कन्या कॉलेज 800
वर्जन-
– कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया व दस्तावेजों का सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। पहली मेरिट लिस्ट 11 सितंबर को जारी होगी। उच्चतर शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइन के अनुसार दाखिला प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। – डॉ. रामपाल सैनी, प्रिंसिपल, डीएवी पीजी कॉलेज