![](http://overlook.co.in/wp-content/uploads/2021/09/7sep-11.webp)
लखनऊ के बंथरा में शनिवार को स्कूल से घर लौट रही कक्षा दो की छात्रा का अपहरण गांव के ही एक किशोर ने किया था। महज 16 साल के इस किशोर की मां का इलाज चल रहा है। मां के इलाज के लिये ही उसने फिरौती के लिये मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया था। पुलिस को सक्रिय देखकर वह डर गया और बच्ची को उसके घर के बाहर छोड़ कर भाग निकला था। पुलिस ने आरोपी किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया।
लतीफनागर निवासी आसिफ अली ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी साहिबा (7) शनिवार को स्कूल से घर आ रही थी। इसी बीच गांव का ही 16 वर्षीय नाबालिग साहिबा को उसके घर छोड़ने की बात कहकर अपनी साइकिल पर बैठा ले गया था। जब उसकी बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसने किशोर को ढूंढ़ना शुरू किया। वह भी घर पर नहीं मिला था। इस दौरान ही पता चला कि आरोपी ने आसिफ को फोन कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है। सर्विलांस की मदद से उसकी तलाश शुरू हो गई। पुलिस को कई बार गांव आते देख वह डर गया और उसने बच्ची को उसके घर के सामने रात में छोड़ दिया। बाद में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसके पास डिजिटल कॉलिंग घड़ी, मोबाइल फोन, दांत से चबाया हुआ सिमकार्ड और साइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने उसे सोमवार को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।