मामला प्रयागराज का है जंहा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विद्यार्थीओ को खाना और नास्ता नहीं मिला। जांच पड़ताल किये जाने पर वंहा के बीईओ निलंबित किया गया। पता लगाया गया था की बच्चो को सुबह से नास्ता नहीं दिया और नहीं दोपहर का खाना। किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी। और विद्यार्थो को न तो ड्रेस ,न ही किताबे कच भी समय से नहीं दिया जा रहा था। इसलिए बीईओ निलंबित किया गया। क्युकी लापरवाही ज्यादा बढ़ गयी थी.