कल्याण सिंह के त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि आएंगे। यह कार्यक्रम कल्याण सिंह के गृहक्षेत्र अतरौली के केएमबी इंटर कालेज में है। वहीं, वीवीआईपी के आगमन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने धनीपुर हवाई पट्टी से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए।
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, सह संगठन मंत्री कर्मवीर के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों के बड़े नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दूसरा जोन भी अतरौली में है, जिसमें दो सेक्टर शामिल हैं। तीसरा जोन भी अतरौली में है, जिसमें तीन सेक्टर हैं। चौथा जोन अतरौली सर्किट हाउस है, जिसमें तीन सेक्टर बनाए गए हैं। पांचवां जोन सर्किट हाउस से लेकर धनीपुर हवाई पट्टी तक बनाया गया है60 सब इंस्पेक्टर सहित करीब 2000 पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रखा गया है।