UPSSSC PET परीक्षा होंगी’आज, पेपर ले आने और उत्तर पुस्तिका ले जाने की जिम्मेदारी स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगी

गोरखपुर जिले के 73 केंद्रों पर मंगलवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) होगी। इस संबंध में जिला प्रशासन और नोडल एजेंसी आर्मी स्कूल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में 40685 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

पहली पारी सुबह 10-12 बजे और दूसरी पाली तीन से शाम पांच बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा में भी 40685 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। शांतिपूर्ण माहौल में नकलविहीन परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की तरफ से 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 77 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

पेपर ले आने और उत्तर पुस्तिका ले जाने की जिम्मेदारी केंद्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट की होगी। प्रत्येक तीन से चार परीक्षा केंद्रों पर एक-एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जो निरंतर भ्रमण कर संबंधित केंद्र पर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे।

इसी तरह प्रत्येक केंद्र पर एक-एक केंद्र व्यवस्थापक के अलावा एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे के सभी फोटोकॉपी मशीन की दुकानें बंद रहेंगी। अभ्यर्थियों से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।