40 साल के टैलेंटेड युवा एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से शोक की लहर

 सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने किसी भी तरह की शंका व्यक्त नहीं की है. हालांकि अब भी परिवार और पुलिस पोस्टमार्टम में क्या आता है, इसका इंतजार कर रहे हैं. कूपर अस्पताल के डॉक्टर शिवकुमार पोस्टमार्टम करेंगे. सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने किसी भी तरह की शंका नहीं जताई है. परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह का संदिग्ध नहीं लग रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस सिलसिले में पुलिस सिद्धार्थ शुक्ला के घर भी पहुंची है लोग परिवार के अन्य सदस्यों के आने का इंतजार कर रहे हैं. उनके आने के बाद परिवार का एक सदस्य अंडरटेकिंग पर साइन करेगा. इसके बाद नियमों के तहत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शरू होगी, जिसमें करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगेगा एक दोस्त की दोस्त के साथ होती हैं. हमने टीवी के लिए साथ में काफी काम किया है. मैंने कई शो लिखे जिसमें उन्होंने काम किया. इनमें से ज्यादातक काफी कामयाब मिले. सिद्धार्थ को लेकर मुझे लगता है कि मेरे लिखे शब्द ऐसा ही कोई आदमी बोले जिसके अंदर उन शब्दों को कहने और समझने की सामर्थ हो. वो जमीन से जुड़े हुए इंसान थे उसने भई कहा मैं कांप रहा हूं, ऐसा कैसे हो सकता है. यह अविश्वनीय है, ऐसा लग रहा है कि हम लोग इतनी भागदौड़ में लगे हैं लेकिन सब कुछ एक झटके में खत्म हो सकता है. वो कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी काम कर रहे थे  सिंगर राहुल वैद्य ने कहा, ”मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं. मैं चंडीगढ़ में हूं, मुझे एक फोन कॉल से जानकारी मिली. सिद्धार्थ और मैं काफी बार साथ में जिम में वर्क आउट करते थे. इसलिए हमारी बात होती थी. मैं उनकी मां और बहनों से भी मिला हूं. मुझे उन लोगों का चेहरा याद आ रहा है. भगवान उन्हें शक्ति दे इस दुख को सहने की. परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं. उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर उन्होंने कदम रखा और बाद में ‘जाने पहचाने से … ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे धारावाहिकों में भी वह दिखाई दिए, लेकिन ‘बालिका वधू’ से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे.  ”बहुत हैरान करने वाली खबर है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. इतना फिट आदमी और इतना हैंडसब आदमी हमें छोड़ कर चला गया. जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. यह दो साल बहुत मुश्किल रहे हैं. अगर इतना फिट आदमी भी सुरक्षित नहीं है तो हम सबको ध्यान रखना चाहिए. सिद्धार्थ का जाना हम सबके लिए बड़ा नुकसान है.”  ”बहुत हैरान करने वाली खबर है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. इतना फिट आदमी और इतना हैंडसब आदमी हमें छोड़ कर चला गया. जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. यह दो साल बहुत मुश्किल रहे हैं. अगर इतना फिट आदमी भी सुरक्षित नहीं है तो हम सबको ध्यान रखना चाहिए. सिद्धार्थ का जाना हम सबके लिए बड़ा नुकसान है.” टीवी एक्टर और बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है. मुंबई पुलिस ने इस खबर की पुष्टि की है.