तीसरी लहर से पहले जनता को शासन ने दिए निर्देश,कोरोना की दवाई का इस्तिमाल करने वाले मरीज की जानकारी देनी होगी

कोरोना में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की जानकारी अब विभाग को देनी होगी। कोरोना की दूसरी लहर में दवाओं की किल्लत ने मरीजों और तीमारदारों को परेशान कर दिया था। संभावित तीसरी लहर में दवाओं की दिक्कत न होने पाए, इसके लिए औषधि विभाग ने अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं। कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की जानकारी अब दवा दुकानदारों को विभाग को देनी होगी, जिससे दवाएं कम होने पर विभाग उन्हें समय पर उपलब्ध करा सके।

जानकारी के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में रेमडेसिविर, आइवरमेक्टिन, टोसिलीजुमैब, मिथाइल प्रेडिनिसोलोन जैसी दवाओं की जबरदस्त मारामारी थी। इन दवाओं की कालाबाजारी तक की गई। इस पर प्रशासन और औषधि विभाग ने इन दवाओं को खुद से बंटवाने का काम शुरू किया।

इन्हीं दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए शासन ने निर्देश दिए हैं कि इन दवाओं की उपलब्धता पर विशेष नजर रखी जाए। सहायक औषधि आयुक्त एजाज अहमद ने बताया कि शासन से निर्देश मिलने के बाद दवा विक्रेता समिति व केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन और दुकानदारों को सूचना भेज दी गई है।

बताया गया है कि कोरोना में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की उपलब्धता की जानकारी हर हाल में उपलब्ध कराएं, जिन दवाओं की कमी लगे, उसकी जानकारी पहले दी जाए जिससे कि समय रहते दवाएं मंगाई जा सके।

दवा विक्रेता समिति के महामंत्री आलोक चौरसिया ने बताया कि सभी दुकानदारों से कहा गया है कि दवाओं की खरीद और बिक्री की जानकारी प्रतिदिन औषधि विभाग को जरूर दें। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि व्यापारियों को निर्देश दिए गए हैं। वह विभाग को दवाओं से संबंधित जानकारी हर हाल में उपलब्ध कराएं।