नेपाल में पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बरसात के बाद प्रदेश के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं। जहां बाढ़ का पानी कम हुआ है उन जिलों में लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। श्रावस्ती और बलरामपुर में राप्ती अब भी खतरे के निशान से ऊपर है। यहां तेज बरसात से विशंभरपुर में कच्ची दीवार गिरने से उसके नीचे दब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके चलते कई गांव अब टापू बन चुके हैं।
उधर बलरामपुर में लगातार जारी बरसात के कारण उफनाई राप्ती का जलस्तर खतरे के लाल निशान को पार कर पांच सेंटीमीटर ऊपर बहने लगा है। सीतापुर के तराई वाले इलाके में शारदा व सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से तीन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं जबकि 15 अन्य तटीय गांवों के किनारों पर भी बाढ़ का पानी दस्तक देने लगा है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। सभी को संक्रमण का डर सता रहा है।