इंजीनियर के घर पर विजिलेंस विभाग का छापा, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ गई मशीन

सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के मामले के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। लेकिन कुछ मामले ऐसे होते हैं जो हैरत में डाल देते हैं। ऐसा ही वाकया हुआ पटना में निगरानी विभाग की छापेमारी के दौरान जहां एक इंजीनियर के घर से बरामद की गई नकदी गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ गई।

बिहार के विजिलेंस (निगरानी) विभाग की टीम ने शुक्रवार को राजधानी पटना में एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के परिसरों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने इंजीनियर के घर से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की। नकदी इतनी ज्यादा थी कि टीम को पूरी राशि के बारे में जानने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ गई। 

रविंद्र कुमार, बिहार के पुल निर्माण निगम में इंजीनियर हैं। निगम में उनका तबादला हाल ही में हुआ है। इससे पहले वह हाजीपुर जिले में कार्यपालक अभियंता के पद पर काम कर रहे थे। विजिलेंस विभाग को रविंद्र के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई।

सुबह नौ बजे विजिलेंस की टीम रविंद्र कुमार के पुनाईचक वाले आवास पर पहुंची थी। यहां टीम ने बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की। नोट गिनने वाली मशीन मंगवाने के बाद पता चला कि कुल 60 लाख रुपये की नकदी इंजीनियर के घर से बरामद हुई है। विभाग का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।