चैटबॉट: यूपी से जुड़े सवालों का सीएम योगी देंगे जवाब, व्हाट्सऐप पर भी आप दे सकते हैं सुझाव

योगी सरकार के चार साल पूरे हो चुके हैं और कुछ ही महीनों में पांच साल का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। उत्तर प्रदेश ने योगी सरकार के कई कार्यों का विकास एवं योजनाएं देखी हैं, जिससे संबंधित सभी सवालों के जवाब अब यूपी की जनता सीधे मुख्यमंत्री से पूछ सकती है। यह संभव हुआ है हिंदुस्तान की एक अनोखी पहल चैटबॉट के माध्यम से। इस चैटबॉट के माध्यम से आप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे डिजिटल संवाद कर के उनके कार्यों एवं उपलब्धियों से जुड़े सभी सवाल पूछ पाएंगे।

कहां मिलेगा यह चैटबॉट?

यह चैटबॉट आपको लाइव हिन्दुस्तान के जीतेगा यूपी टॉपिक पेज पर मिलेगा। मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से जैसे ही आप इस पेज पर जाएंगे, यह चैटबॉट अपने आप खुल जाएगा। बातचीत की शुरुआत के लिए आपको सबसे पहले अपना नाम बता कर अपना क्षेत्र चुनना है। जिसके बाद विभिन्न विकल्पों में से अपना विषय और उससे सम्बन्धित सवाल करने हैं। यदि आपका सवाल सूची में नहीं है तो आप अपना सवाल अपना फोन नंबर एवं ईमेल आईडी बता कर पूछ भी सकते हैं, जिसके बाद एक निर्धारित समय के बाद आपका जवाब योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया जाएगा। जीतेगा यूपी पेज पर सीधे जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक भी कर सकते हैं। https://www.livehindustan.com/topic/jeetega-up

कैसे सवाल पूछ सकते हैं?

यूपी के विकास के दस मुख्य एवं जनहित मुद्दों पर आप सवाल पूछ सकते हैं। यह सवाल रोज़गार, व्यापार, अर्थव्यवस्था, किसान विकास, बिजली, पानी, सड़क, महिला सुरक्षा, शिक्षा जैसे मुद्दों पर हो सकते हैं। इन सबसे संबंधित आंकड़े, नीतियां, परिणाम एवं प्रगति रिपोर्ट की जानकारी आपको सीधे मिल जाएगी। यही नहीं, इस समय चल रही सबसे बड़ी समस्या, कोरोना के दौर में भी योगी जी ने कई सफल कार्य किए हैं, जिनकी जानकारी आपको सीएम योगी इस चैटबॉट के माध्यम से देंगे। 

प्रदेश की जनता से जुड़ने की उत्तर प्रदेश सरकार की यह मुहिम सिर्फ चैटबॉट तक सीमित नहीं है। योगी सरकार ने एक दूसरी पहल के तहत यूपी की जनता से वॉट्सऐप से जुड़ने का अभियान लॉन्च किया है जहां यूपी की जनता, राज्य के विकास में अपने महत्वपूर्ण सुझाव सीधे ऑडियो व वीडियो मैसेज के रूप में भी भेज सकते है। आपको सिर्फ अपना सुझाव ऑडियो या वीडियो में रिकॉर्ड करना है और 8686518888 पर भेज देना है। आपके भेजे हुए सुझाव के बाद यूपी सरकार की टीम उसका विश्लेषण कर उसे अपनी भविष्य की नीतियों में शामिल करने का प्रयास करेगी।  आप भी यूपी के विकास के लिए योगी सरकार तक अपना सुझाव भेजें एवं सीएम योगी से डिजिटल संवाद कर अब तक की उपलब्धियों की जानकारी लें एवं अपने मित्रों और परिवार के साथ साझा करें।