यूजी, पीजी में दाखिले के आवेदन तिथि और परीक्षा तिथि, इस महीने में हो सकता है फैसला

बीएचयू में हर साल दाखिले के लिए पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। पिछले साल भी कोरोना काल की वजह से स्नातक, स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन ही कराई गई थी। पहले तो विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन इंट्रेंस के माध्यम से कराने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इस पर ठोस फैसला नहीं हो सका।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में यूजी, पीजी में दाखिले के आवेदन तिथि और परीक्षा तिथि आदि पर इसी महीने के अंत तक फैसला होने की उम्मीद है। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार ऑनलाइन परीक्षा एनटीए के माध्यम से कराने का फैसला तो लिया गया है लेकिन परीक्षा कब होगी, इसका फैसला नहीं हो पाया है।

बीएचयू में हर साल दाखिले के लिए पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। पिछले साल भी कोरोना काल की वजह से स्नातक, स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन ही कराई गई थी। पहले तो विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन इंट्रेंस के माध्यम से कराने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इस पर ठोस फैसला नहीं हो सका।

अब बीएचयू की प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से कराने का निर्णय हो चुका है। इस पर शिक्षा मंत्रालय भी अपनी स्वीकृति दे चुका है। स्थानीय स्तर पर विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा संबंधी तैयारियां तो चल ही रही हैं लेकिन एनटीए की ओर से प्रवेश परीक्षा तिथि के फाइनल होने का इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन, परीक्षा तिथि आदि पर फैसला होने की संभावना है।