सीएम योगी का ओएसडी बनकर फोन पर दी धमकी, ट्रूकॉलर पर नाम और प्रोफाइल पर फोटो भी OSD का

मुख्यमंत्री का विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) बनकर जालसाज ने दो दिन पहले गोरखनाथ क्षेत्र के एक व्यवसायी को फोन कर धमकी दी। संदेह होने पर व्यवसायी ने ओएसडी उमेश कुमार उर्फ बल्लू राय को फोन किया तब पता चला कि फोन पर धमकाने वाला कोई और था। इसके बाद व्यापारी ने गोरखनाथ थाने में जालसाजी व धमकी देने का केस दर्ज कराया। सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

गोरखनाथ में रहने वाले व्यवसायी पवन राय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि पांच अगस्त की दोपहर में करीब दो बजे  उनके पास मोबाइल नंबर 8604282518 से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना परिचय मुख्यमंत्री के ओएसडी बल्लू राय (उमेश कुमार) के रूप में दिया। व्यवसाय के संबंध में बातचीत करते हुए वह धमकी देने लगा। पवन के फोन काटने पर दो घंटे के अंदर उसने कई बार उसी नंबर से कॉल की। संदेह होने पर चेक किया तो नंबर ट्रूकालर पर बल्लू राय का नाम दर्शा रहा था और प्रोफाइल पर भी उनकी फोटो लगी थी। इसके बाद पवन ने ओएसडी के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो सच्चाई का पता चला। उन्होंने फोन न करने की जानकारी देते हुए पवन को एफआईआर दर्ज कराने को कहा। जिसके बाद व्यापारी ने गोरखनाथ थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया।