रेलवे की विभागीय परीक्षा में पहली बार सभी परीक्षा केंद्रों में लगाए गए जैमर, बनाया गया कंट्रोल कमांड सेंटर
चार अगस्त से 11 शहरों में होगी परीक्षा, ट्रेन क्लर्क और कामर्शियल कम क्लर्क के लिए सर्वाधिक आवेदन
पांच वर्ष के अंतराल के बाद रेलवे में प्रमोशन के लिए हो रही परीक्षा में इस बार कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। चार अगस्त से छह अगस्त तक होने वाली इस परीक्षा के लिए रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) ने पहली बार सभी परीक्षा केंद्रों में जैमर लगा दिए हैं। ताकि परीक्षा के दौरान कोई भी रेलकर्मी किसी इलेक्ट्रानिक डिवाइस का उपयोग न कर सके। प्रयागराज समेत 11 शहरों में होने वाली इस परीक्षा के लिए आरआरसी कार्यालय में कंट्रोल कमांड सेंटर भी बनाया गया है।
दरअसल उतर मध्य रेलवे और डीजल लोकोमोटिव वर्कशॉप (अब बीएलडब्ल्यू) में कार्यरत 29005 रेलकर्मियों ने ग्रुप सी के 329 पदों पर प्रमोशन के लिए आवेदन किया है। इसक लिए इन सभी रेलकर्मियों की ऑन लाइन परीक्षा चार से छह अगस्त तक होनी है। परीक्षा के लिए रेलकर्मियों की बड़ी संख्या को देखते हुए यह परीक्षा प्रयागराज, कानपुर, आगरा, मथुरा, नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, झांसी, ग्रेटर नोएडा, वाराणसी एवं ग्वालियर शहरों में होगी।
आरआरसी प्रयागराज के चेयरमैन अतुल मिश्र ने बताया कि पहले और दूसरे दिन लखनऊ को छोड़कर अन्य सभी दस शहरों में परीक्षा होगी, जबकि तीसरे और अंतिम दिन छह अगस्त को परीक्षा सभी 11 शहरों में होगी। पहले और दूसरे दिन परीक्षा तीन पॉलियों में होगी, जबकि तीसरे दिन दो पॉलियों में परीक्षा होगी। सभी शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है। उसकी लाइव फुटेज आरआरसी कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल कमांड सेंटर में आती रहेगी। आरआरसी की तरफ से ही सभी स्टाफ एवं कक्ष निरीक्षक के लिए अलग-अलग रंग के पहचान पत्र भी जारी किए गए हैं।
परीक्षा का कार्यक्रम
तारीख पद का नाम परीक्षा देने वालों की संख्या
चार अगस्त- तकनीशियन-3( कैरेज एंड वैगन)- 661
चार अगस्त – तकनीशियन-3/ट्रैक मशीन – 1067
चार अगस्त – जूनियर ट्रांसलेटर (राजभाषा )- 251
पांच अगस्त- असिस्टेंट लोको पॉयलट – 1984
पांच अगस्त – जेई/इलेक्ट्रिकल/डिजाइन ड्राइंग- 1285
पांच अगस्त – जेई/ट्रैक मशीन – 1216
छह अगस्त – स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर कामर्शियल कम टिकट क्लर्क – 10802