घिरोर –करहल मार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार भी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बबूल के पेड़ों से टकरा गई। घटना के बाद भाग रहे कार चालक को लोगों ने पकड़ लिया। खबर पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना करहल मार्ग पर तहसील के निकट सुबह 8 बजे के करीब हुई। वलेनो कार संख्या(डीएल 2सी एवी 8033) करहल की तरफ से आ रही थी। तहसील के निकट घिरोर की तरफ से जा रहे बाइक सवार पिता पुत्र को कार ने रौंद दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय कुलदीप पुत्र महावीर सिंह यादव तथा उनके पुत्र 24 वर्षीय पुष्पेंद्र यादव निवासी बेला जनपद औरेया के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ कुरावली घिरोर, बरनाहल पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
100 की स्पीड पर लटक गया कार का मीटर
घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। कार की रफ्तार सौ से अधिक थी। घटना के बाद कार का मीटर सौ की स्पीड पर लटक गया। कार के एयर बैग खुल गए थे। जिससे कार सवार बच गए। घटना के बाद कार सवार तो भाग गए लेकिन कार चालक को पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने भागते समय उसे खेतों से पकड़ा।
टीचिंग के लिए शिकोहाबाद जा रहा था युवक
घटना की जानकारी मिलते ही परिवारीजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। उनका रो रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि मृतक पुष्पेंद्र की बीटीसी की टीचिंग के लिए शिकोहाबाद में स्कूल आवंटित हुआ था। पुष्पेंद्र पिता के साथ टीचिंग ज्वाइन करने के लिए घिरोर होकर शिकोहाबाद जा रहा था लेकिन उससे पहले हादसा हो गया।