नई दिल्ली/रेवाड़ी। दिल्ली से रेवाड़ी के बीच यात्री बुधवार से इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन से सफर कर सकेंगे। रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर (54086) इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली पहली ट्रेन होगी। बुधवार सुबह 10.25 बजे ट्रेन रेवाड़ी से रवाना होगी।
इस सुविधा से दिल्ली से रेवाड़ी के बीच का सफर ढाई घंटे के बजाय दो घंटे में पूरा होगा। अभी सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी। मेमू (मेन लाइन मल्टीपल इंजन यूनिट) ट्रेनों के परिचालन के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। अगस्त, 2017 में इस रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम शुरू किया गया था।
पिछले वर्ष अप्रैल में विद्युतीकरण का काम पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन लगभग आठ माह की देरी से दिसंबर में इसे पूरा किया गया। कुछ दिन पहले रेलवे संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद इसपर विद्युत इंजन वाली ट्रेनें चलाने की अनुमति मिली है।
अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल 12 ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन लगेंगे। कुछ तकनीकी कारणों से मेमू ट्रेनों का परिचालन अभी इस रूट पर नहीं होगा।
दैनिक यात्री संघ पालम के महासचिव बालकृष्ण अमरसारिया का कहना है यात्रियों की वर्षो पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। इससे हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा। उम्मीद है कि इस रूट पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ सकेगी। लोग कम समय में सफर पूरा कर सकेंगे।
इलेक्ट्रिक इंजन लगने से बढ़ेगी रफ्तार
रेल अधिकारियों के अनुसार, इस रेलखंड पर डीजल इंजन वाली पैसेजर ट्रेनें औसतन 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं, जबकि इलेक्ट्रिक इंजन लगने से औसतन रफ्तार 65 किमी प्रति घंटे हो जाएगी। इसी तरह से एक्सप्रेस ट्रेनों की औसतन गति 80 से बढ़कर 105 किमी प्रति घंटे हो जाएगी।
लेटलतीफी दूर होने की उम्मीद