32 लाख की 560 पेटी अवैध शराब बरामद, धरे गए दो शराब तस्कर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अवैध शराब के तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने 32 लाख रुपए की शराब बरामद की है। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है।

जिले के रोहनिया प्रभारी निरीक्षक रोहनिया परशुराम त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम ट्रक से अवैध शराब बिहार भेजी जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी सूचना पर अखरी चौकी प्रभारी संजय सिंह उपनिरीक्षक नीरज ओझा ने भी लठिया पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी समय एक डीसीएम आती हुई दिखाई दी पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह तेज रफ्तार से भागने लगी। पुलिस ने पीछा कर उसको पकड़ा और तलाशी ली तो देखा कि आगे संतरे लदइ थे। इसके बाद पुलिस ने जब संतरे के कैरेट को उतरवाया तो देखा कि अंदर छिपाकर 560 पेटी क्रेजी रोमियो व्हिस्की की पेटियां रखी हुई थी।

पुलिस ने अबोहर फाजिलका पंजाब निवासी गुरमीत सिंह और कलेंदर सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों ने बताया कि वह हरियाणा से शराब को बिहार लेकर जा रहे थे। बिहार के मोहनिया में लोग इसको आ करके ले जाते हैं। सीओ सदर अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही ट्रक से फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुआ है। जिसे वो बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही ट्रक पर लगा लेते।