यूपी में अब स्कूटी देने का वादा, जल्द ही मिलेगा छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट..

प्रदेश में बीजेपी सरकार की फिर से वापसी के बाद स्मार्टफोन के छात्रों के बंटने का रास्ता साफ हो गया है। पिछले सत्र में पंजीकृत 78 हजार स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन-टैबलेट के लिए चुना गया था। दिसंबर में मात्र तीन सौ स्टूडेंट को फोन बांटते हुए शुभारंभ कर दिया गया, लेकिन इसके बाद आचार संहिता में प्रक्रिया रोक दी। सभी फोन कैंपस में सुरक्षित रखे हैं। भाजपा ने चुनाव में इस बार कॉलेज जाने वाली छात्राओं को स्कूटी देने का वायदा किया है। विवि ने छात्राओं का रिकॉर्ड तैयार कर लिया है। विवि के अनुसार, शासन की अर्हता के अनुसार ही डाटा भेज दिया जाएगा। सरकार के शपथ लेते ही इस योजना पर काम शुरू होने की उम्मीद है।