आईआईटी बीएचयू में आधी रात से कैंपस प्लेसमेंट शुरू

आईआईटी बीएचयू के आर्यभट्ट छात्रावास में प्रथम चरण का कैंपस प्लेसमेंट शुक्रवार की देर रात्रि 12 बजे से आरंभ होकर दूसरे दिन सायं तीन बजे तक चलेगा। इसके लिए छात्रावास के ब्लाक ए तथा बी में 150 कमरे बुक किए गए हैं। प्रथम दिन 41 कंपनियां छात्र-छात्राओं को 12 से 47 लांख रुपये पैकेज तक का ऑफर देंगी। इसबार माइक्रोसाफ्ट व ओरेकल कंपनी के हाई पैकेज यूएस रेडमंड (यूनाइटेड स्टेट के रेडमेंड शहर) पैकेज पर सभी की निगाहे टिकी हुई है। प्लेसमेंट के प्रथम सप्ताह में नामी कंपनियां लुभावने ऑफर भी देंगी।

आईआईटी डायरेक्टर कार्यालय के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल में भी इंटरव्यू से सबंधित तैयारी पूरी कर ली है। इसबार हाईपैकेज का ऑफर माइक्रासॉफ्ट अथवा आरेकल कंपनी दे सकती है। शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद आरंभ इंटरव्यू शनिवार की सुबह सात बजे तक चला। एक घंटे के ब्रेक के बाद दुबारा इंटरव्यू होगा जो शाम तीन बजे संपन्न होगा। इसके बाद आईआईटी बीएचयू का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल कंपनियों द्वारा चुने गए छात्रा को मिले जॉब का लिफाफा खोलेगा। पहले सप्ताह देश की चुनिदा कंपनियां छात्रों का चयन करती है। प्रत्येक दिन के इंटरव्यू का लिफाफा ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल में शाम चार बजे के बाद खोला जाएगा। प्रथम दिन के इंटरव्यू में बीटेक के 720, आईडीडी के 189 तथा एमटेक के 242 विद्यार्थी शामिल होंगे। आईआईटी बीएचयू में एक दिसम्बर से आरंभ प्लेसमेंट चार सप्ताह तक चलेगा। दूसरे शिफ्ट में प्लेसमेंट जनवरी से आरंभ होकर अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक कई चरणों में संपन्न होगा।

पहले दिन 41 कंपनियां लेगी इंटरव्यू

आईआईटी बीएचयू के आर्यभट्ट छात्रावास में पहले दिन 41 कंपनियां जॉब का ऑफर देंगी। इसमें प्रमुख रूप से गोल्डमैन, न्यूटेनिक्स, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, उबर, रिविगों, माइटिंकल, अल्फांसो, कॉडीनेशन, स्प्रींकलर, डी शॉ, टॉवर रिसर्च, इंटेल, सिस्को, कॉलकॉम, एक्सेल, टैक्सास इंस्टूमेंट, अप्लाइड मटैरियल, ्ल्पिपकार्ट, मास्टरकार्ट, रैकिटबेनइसर, अल्फांसो बीडीए, स्टेट स्ट्रीट,जेपीएमसी एनालिस्ट, केएलएक टेंकल, जीडीनोबो जीटी, सिटी बैंगलोर, सैमसंग, एपडयनिमिक्स, फिल्प कार्ट एसडीई, पेटीएम, सैपलैब, एक्यूआर कैपिटल हेडआउट, रेजर पे, थॉट स्पॉट इनफारमेटिका, जेपीएमसी टेक, मंत्रा, आप्टम बीडीए तथा डिलिंगों इनोवेकर शामिल है।

माइक्रोसॉफ्ट व ओरेकल देंगी रेडमंड ऑफर

माइक्रोसाफ्ट अथवा ओरेकल दे सकती है यूएस का रेडमंड हाई पैकेज ऑफर। 2016 में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल ने एक छात्र को एक करोड़ 20 लाख रुपये सलाना का पैकेज दिया था। जबकि माइक्रोसाफ्ट ने दो विद्यार्थियों को इंटरनेशनल और 13 को नेशनल जॉब के लिए चुना। कंपनियों ने 90 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर किया था। गोल्डमैन 23, एक्सईएल ने 15 छात्रों के साथ 66 विद्यार्थियों को प्रथम सप्ताह में ही चयनित कर लिया था। 2017 में मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग की एक छात्रा को माइक्रोसॉफ्ट ने एक करोड़ 34 लाख का पैकेज दिया था।

सीसी टीवी कैमरे की निगरानी

आर्यभट्ट छात्रावास में चल रहे कैंपस प्लेसमेंट की रिकार्डिंग की जा रही है। हॉस्टल के बाहर तथा मुख्य सड़क पर तीन कैमरे लगाए गए हैं। भीतर हास्टल की गैलरी में भी सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है। छात्रावास के बाहर चौबीसों घंटे कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

इंटर्नशिप में 33 कंपनियों ने दिया 150 को जॉब

आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू शुरू हाने के पहले ही इंटर्नशिप करने वाले 150 छात्र-छात्राओं को जॉब मिल गए। थर्ड ईयर में ही 33 कंपनियों ने इन छात्रों का चुनाव किया था। कंपनी में इंटर्नशिप की अवधि पूरी करने तथा फोर्थ सेमेस्टर का इक्जाम पास कर चुके छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट, मोरंग स्टेनली, सिटीका्रॅप पूने, न्यूट्रेक्स, सेमसंग बैंगलोर, बजाज आटो, ओयो रूम, टाटा स्टील, गोल्डमैन, अमेजन तथा स्वीगी जैसी ऑनलाइन कंपनियोंं ने लुभावने ऑफर दिए। इस साल 38 कंपनियों ने 269 छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के लिए चुन लिया है।