हिमाचल के कई हिस्सों में हुई बर्फबारी, तापमान शून्य के नीचे, पहाड़ों में जमी झीलें

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। हिमाचल के ऊंचे इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी हुई जिसकी वजह से तापमान में काफी गिरावट आई है। लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर और चंबा जिलों के पहाड़ों की झीलें जमने लगी हैं। वहीं मनाली रोहतांग के पास दशोहर झील और भृगु झील जम गई है।

कुल्लू-मनाली, रोहतांग और लाहौल-स्पीति में हुई भारी बर्फबारी से सैकड़ों पर्यटक रास्ते में फंस गए हैं। जिन्हें रेस्क्यू कर सेफ जगह पहुंचा दिया गया है। बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 0 से नीचे चला गया है। लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर और चंबा जिलों के पहाड़ों की झीलें जमने लगी हैं। मनाली रोहतांग के पास दशोहर झील और भृगु झील जम गई हैं।