कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की आत्महत्या

भुवनेश्वर। जाजपुर जिला के रसुलपुर ब्लाक गंदन ग्राम पंचायत के बंतरा गांव में एक किसान ने कर्ज के बोझ से परेशान होकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। परिवार वालों का कहना है कि कर्ज का भार सह नहीं पाने के चलते घनश्याम महांती ने आत्महत्या कर ली। महांती ने पिछले खरीफ वर्ष में खेती करने के लिए बैंक से कर्ज लिया था।

राज्य में आए चक्रवाती तूफान के चलते उसकी फसल को भारी नुकसान पहुंचा था। ऐसे में वह बैंक से लिए गए कर्ज का भुगतान करने को लेकर काफी चिंता में रहता था। कोई उपाय नजर नहीं आने पर उसने मौत को गले लगा लिया। परिवार वालों का कहना है कि खेती के लिए लिया गया कर्ज उन पर भारी पड़ गया।

वह आए दिन इसी बात को लेकर परेशान रहते थे कि जिस खेती के लिए उन्होंने कर्ज लिया, वह फसल तो बर्बाद हो गई। अब हम किस प्रकार से कर्ज का भुगतान करेंगे। इसी उधेड़ बुन में अंतत: उन्होंने खुदकुशी का रास्ता अपना लिया। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दायर कर लिया है। घटना के संदर्भ में विस्तार से जानकारी ले रही है।