लगातार बारिश और खराब मौसम के चलते मेलबर्न में खेला गया दूसरा टी-20 मैच रद्द हो गया। भारतीय टीम को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिल पाया। इस तरह तीन टी-20 मुकाबलों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास 1-0 की बढ़त बरकरार है।
अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जाएगा। मैच पहली बार उस वक्त रोकना पड़ा, जब टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बना चुकी थी।
बारिश रूकने के बाद मैच 19 ओवर का कर दिया गया और डकवर्थ लुईस के आधार पर भारत को 19 ओवर में 137 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में भारतीय टीम जब भी बल्लेबाजी करने उतरती बारिश हर दम विलेन की तरह बरस जाती।
बाद में मैच 11 ओवर का कर दिया गया और भारत को 90 रन का लक्ष्य मिला। एक बार फिर जब भारतीय बल्लेबाज मैदान पर उतरे तो बारिश दोबारा शुरू हो गई। अबकी बार मैच 5 ओवर और लक्ष्य 46 रन किया गया। मगर बारिश न थमता देख आखिरकार मैच रद्द करने की अधिकारिक सूचना दी गई।