चीनी कंपनी Xiaomi ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कुल चार कैमरे दिए हैं और दिन का बैटरी बैकअप दिया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। कंपनी इस स्मार्टफोन को रेडमी नोट 5 प्रो की सफलता के बाद लॉन्च किया है। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो स्मार्टफोन की सेल 23 नवंबर से शुरू होगी। इच्छुक यूजर इसे फ्लिपकार्ट और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com से खरीद सकते हैं। इसमें 5जी वाईफाई सपोर्ट भी है।
- 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये
- 6जीबी रैम व 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये
क्या है स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने फ्रंट में 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है। जबकि बैक पैनल 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 6.26 इंच का नॉच डिस्प्ले भी दी गई है। इसमें हाइब्रिड मेमोरी कार्ड स्लॉट है। इसका मतलब है आप डुअल सिम और मेमोरी कार्ड एक साथ उपयोग नहीं कर पाएंगे। फोन में 5.0 ब्लूटूथ की सुविधा है।