आज हम आपको ऐसे शखिसयत के बारे मे बताने जा रहे है जो बेजुबानो के मसीहा है.
मैं बात कर रहा हु दिल्ली के निवासी श्री विकास गौतम जी की, जिनकी उम्र महज २९ वर्ष होगी।
विकास जी वर्तमान मे विधि स्नातक के छात्र भी है एवं इन्हे नवम्बर माह मे भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सर्कार द्वारा जिला पशु कल्याण अधिकारी भी नियुक्त किये गए है.
इस छोटी सी उम्र मे इनका पूरा समय बेजुबानो की सेवा और उनकी देखभाल मे निकल जाता है. ये पिछले दस सालो से पशु कल्याण संघ मे एक सहयोगी की तरह कार्य कर रहे थे, परन्तु पिछले दो सालो मे इन्होने एक स्थान को किराये पर लिया और आज उस स्थान को इन बेजवान जानवरो की देखभाल करने के लिए एक स्थान दिया और एक एन. जी. ओ का रूप दिया।
इस एन. जी. ओ को लव फॉर एनिमल्स लार्ड बुद्धा फाउंडेशन एन. जी. ओ के नाम से नॉएडा सेक्टर १६४ मे चला रहे है. दिल्ली एनसीआर के किसी भी स्थान मे दुर्घटना ग्रस्त जानवर को ये सुचना मिलने पर अपने पास लाते है एवं उनका निशुल्क एवं चैरिटी द्वारा मिली धन राशि से इलाज करते है और उन्हें स्वस्थ करने का पूरा प्रयास करते है. इनके इस एन. जी. ओ मे वर्तमान मे ४५ कुत्ते, ५ गाय, २ बछड़े, २ बकरे जिनको इन्होने बकरीद के दिन मुक्त कराया था. जिनके देखभाल मे लगभग ७५००० महीने का खर्च आता है.
इसी के साथ इनके एन. जी. ओ मे 1 गधा और 1 घोडा भी है. मैं आपको अवगत करा दू इन सभी बेजुबानो के अपने नाम है जिस जानवर को ये नाम से बुलाते है सब तुरंत ही इनके पास आ जाते है.
ये बहुत ही सराहनीय कार्य है जो विकास जी कर रहे है. मैं आपसे यही कहूंगा की हम सभी धर्म और कर्म मे विश्वास करते है, आप भी इस एन. जी. ओ के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ groups/1795907633967327/?ref= br_rs को ज्वाइन कर सकते है, और इस फेसबुक पेज के माध्यम से आप इस तरह की कोई भी घटना को अवगत करा सकते है, आपका थोड़ा सा सहयोग विकास जी के इस कृत्य मे काफी सहयोग प्रदान करेगा और आप भी विकास जी के साथ इस कृत्य मे पुण्य के भागीदार बन सकते है.
अर्पित श्रीवास्तव (Overlook Media)