स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iVOOMi ने पहली बार अपने पोर्टफोलियों में नॉच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन iVOOMi Z1 लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए निर्धारित की है। वहीं, डिवाइस को फ्लिपकार्ट की Big Billion Days Sale में बेचा जाएगा। अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो यह 11 अक्टूबर से सेल पर आएगा। गौर करने वाली बात यह है कि डिवाइस को आप इस सेल में 6,499 रुपए की कीमत में खरीद पाएंगे।
iVOOMi Z1 में 5.67-इंच HD+ फुलव्यू डिस्प्ले नॉच दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1498 x 720 पिक्सल है। इसके साथ ही फोन 1.3GHz quad-core मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। डिवाइस एंड्रॉइड 8.1 Oreo के साथ ही कंपनी के SmartMe OS 3.0 पर कार्य करता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 2,800mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5एमएम ऑडियो जैक, ड्यूल सिम और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है।