नॉच डिस्प्ले के चलन को देखते हुए टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन TECNO CAMON i2X लॉन्च कर दिया है। इस फोन में नॉच के अंदर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश लाइट के लाइट के साथ आता है। कंपनी इस फोन की कीमत 12,499 रुपये निर्धारित की है। यह फोन तीन कलर Aqua blue, Midnight black और Champagne gold में उपलब्ध होगा।
टेक्नो के इस फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1500×720 है। साथ ही इसके बैक कवर पर ग्लास फिनिश दिया गया है। यह फोन MT6762 Octa-Core जिसकी अधिकतम स्पीड 2.0 GHz है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 आधारित HiOS 4.1 ओएस पर काम करता है। इस फोन में 3750 एमएएच की बैटरी वाले इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।