श्रीनगर। आतंकियों द्वारा तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर मौत के घाट उतारे जाने के बाद शुक्रवार को छह पुलिसकर्मियों ने नौकरी से इस्तीफे का एलान कर दिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बीच, गृह मंत्रालय ने कहा है कि कश्मीर में किसी विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) ने इस्तीफा नहीं दिया है।
गृह मंत्रालय के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों द्वारा की गई तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि जम्मू कश्मीर के पुलिस अफसरों ने इस्तीफा दे दिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि यह जानकारी गलत है। 30000 से अधिक एसपीओ हैं। समय-समय पर उनकी सेवाओं की समीक्षा की जाती है। कुछ शरारती तत्व यह अफलाह फैला रहे हैं कि इनकी सेवाओं को प्रशासनिक कारणों से नवीनीकृत नहीं किया गया है। इस कारण इन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
सुबह आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां के बटगुंड व कापरिन में दो एसपीओ और एक पुलिस कांस्टेबल को अगवा कर मौत के घाट उतार दिया। बीते अप्रैल माह से अब तक कश्मीर में आतंकियों के डर से पुलिस की नौकरी से इस्तीफे का एलान करने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या लगभग 30 से ऊपर हो गई है।
अप्रैल माह के दौरान सिर्फ त्राल में ही करीब 13 एसपीओ ने पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दिया था जबकि अगस्त माह में 11 एसपीओ ने और इसी माह की शुरुआत में सात एसपीओ ने आतंकियों के डर से नौकरी छोड़ी है। हालांकि आतंकियों की धमकियों पर इस्तीफा देने वाले पुलिस एसपीओ और कांस्टेबलाें द्वारा इस्तीफा देने की घटनाएं बीते दस दिनों में लगभग समाप्त हो गई थी। लेकिन चार दिन पहले हिज्ब कमांडर रियाज नायकू द्वारा वीडियो संदेश जारी कर पुलिसकर्मियों व एसपीओ को इस्तीफे देने या मरने को तैयार रहने का फरमान सुनाने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि आतंकी गत 31 अगस्त की तरह फिर से पुलिसकर्मियों को निशाना बनाएंगे। लेकिन उच्चाधिकारियों ने आतंकी धमकियों को महज प्रचार का जरिया बताकर खारिज करने का प्रयास किया।
चार दिन का अल्टिमेटम समाप्त होने के बाद आज सुुुुबह आतंकियों ने शोपियां के बटगुंड और कापरिन में चार पुलिसकर्मियों का अगवा कर उनमें से तीन फिरदौस अहमद कूचे,कुलवंत सिंह और निसार अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी।
आतंकियों द्वारा तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर मौत के घाट उतारने और हिज्ब कमांडर द्वारा अपनी धमकी को दोबारा दोहराए जाने के बाद छह पुलिसकर्मियों ने जिनमें पांच एसपीओ हैं, ने इस्तीफे का एलान किया है। इनकी पहचान नवाज अहमद लोन निवासी टेंगन कुलगाम, शब्बीर अहमद ठोकर निवासी समनू कुलगाम, ताजल्लाह हुसैन निवासी हीरपोरा बटगुंड शोपियां, उमर बशीर निवासी कापरिन शोपियां, नसीर अहमद निवासी वहीबुग पुलवामा और इरशाद अहमद बाबा निवासी दानगाम शोपियां के रुप में हुई है। इनमें इरशाद अहमद एक नियमित पुलिसकर्मी है। इस्तीफा देने वाले अधिकांश पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए पुलिस की नौकरी छोड़ने का एलान किया है। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि इस समय राज्य पुलिस में 32 हजार से ज्यादा एसपीओ कार्यरत हैं।
एसपीओ पुलिस संगठन के नियमित कर्मी नहीं होते और इन्हें एक निश्चित मासिक मानदेय प्रदान किया जाता है। यह आतंकरोधी अभियानों से लेकर सामान्य पुलिस गतिविधियों में आवश्यक्ता रुप एक पुलिसकर्मी की तरह ही सहयोग करते हैं। एसपीओ की भर्ती स्थान विशेष की आवश्यक्तानुरूप भी होती रही है। लेकिन बीते कुछ सालों से इनकी भर्ती को पूरी तरह नियमित किया गया और एसपीओ के लिए बाकायदगी से आवेदन आमंत्रित कर, उनकी लिखित परीक्षा, शारीरिक दम खम का भी इम्तिहान लिया जाता है।