अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरा पर आ रहे हैं। उनका दौरा 24 व 25 सितंबर को है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतरीं केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी की बढ़ती लगातार सक्रियता को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष भी अब अपने संसदीय क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं। राहुल गांधी का दो दिवसीय अमेठी दौरा 24 सितंबर से होगा।
इस दौरा में वह अपने संसदीय क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अमेठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम की सूची तैयार की जा रही है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने सितंबर के पहले हफ्ते में सात दिन में दो बार अमेठी का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अमेठी जिले को बड़ी सौगाते दीं।