इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 सात फरवरी से शुरू हो रही हैं। उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने अाज परीक्षाओं की घोषणा की। इस दौरान दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षायें सिर्फ 16 दिन में समाप्त होंगी। पिछले वर्ष सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई गई। उस समय यह शिकायतें मिली कि कई कालेजों में शिक्षक बोलकर नकल करा रहे थे। ऐसे में इलाहाबाद मंडल में इसे लगाने के निर्देश पिछले वर्ष ही हुए थे जबकि, इस बार केंद्र स्थापना नीति में वायस रिकॉर्डर को शामिल कर लिया गया है। प्रधानाचार्यों का कहना है कि पिछले वर्ष सीसीटीवी कैमरे लगवाएं हैं, अब इसका इंतजाम कहां से करें।
10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा 7 फ़रवरी से शुरू होकर 16 दिनों के अंदर समाप्त होगी। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यह जानकरी दी। उन्होंने कहा कि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन परीक्षाओं को लेकर यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।
इससे पहले भी दिनेश शर्मा ने कहा था फरवरी में ही परीक्षा संपन्न हो जाएगी। उन्होंने कुंभ स्नान के मुख्य दिनों में परीक्षा नहीं कराने के भी निर्देश दिए हैं। विधान भवन में आयोजित बैठक में डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि ब्लैक लिस्टेड विद्यालयों को किसी भी स्थिति में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाए।
यही नहीं कालेजों में परीक्षा में बायोमैट्रिक हाजिरी पर भी जोर दिया जा रहा है। एक साथ कई संसाधनों का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है। ये बात पिछले दिनों उप मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में प्रमुखता में उठी। इसीलिए सोमवार को डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा और अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल जिला विद्यालय निरीक्षकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग करके बात की इसमें परीक्षा तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही वायस रिकॉर्डर लगवाने का आदेश दिये गये।