नई दिल्ली (बिजनेस)। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 224 अंक चढ़कर 38242 के स्तर पर और निफ्टी 60 अंक चढ़कर 11536 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी रिलायंस और सनफार्मा के शेयर्स में हुई है। रिलायंस का काउंटर 2.71 फीसद की बढ़त के साथ 1259 के स्तर पर और सनफार्मा 2.11 फीसद की तेजी के साथ 677.40 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.42 फीसद और स्मॉलकैप 0.63 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
फार्मा शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा (2.72 फीसद) शेयर्स में हुई है। बैंक (0.34 फीसद), ऑटो (0.09 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.37 फीसद), आईटी (0.26 फीसद), मेटल (0.25 फीसद), पीएसयू बैंक (0.09 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.38 फीसद) और रियल्टी (0.53 फीसद) की बढ़त हुई है।
रिलायंस टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 30 हरे निशान और 20 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी रिलायंस, सिप्ला, कोल इंडिया, एनटीपीसी और सनफार्मा के शेयर्स में हुई है। वहीं, जील, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, मारुति और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स में गिरावट हुई है।
करीब 10 बजे
शुरुआती मिनटों में गिरावट दर्ज कराने के बाद दिन के 10 बजे शेयर बाजार में तेजी लौटी। इस समय बीएसई का सेंसेक्स 123 अंकों की तेजी के साथ 38,142 पर और एनएसई के निफ्टी 28 अंकों की तेजी के साथ 11,505 पर करोबार करता देखा गया।
आज शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बाजार खुलने के कुछ ही सेकेंड बाद सेंसेक्स जो कि 145 अंकों की बढ़त के साथ 38,163 पर कारोबार कर रहा था वो टूटकर 92 अंकों की बढ़त के साथ 38,111 पर आ गया। हालांकि निफ्टी ने थोड़ी तेजी दिखाई। 11,476 पर सपाट खुला निफ्टी 6.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,483 पर आ गया।
वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 36 हरे निशान और 14 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं मिडकैप और स्मालकैप शेयर्स की बात करें तो मिडकैप 0.39 फीसद की तेजी के साथ और स्मालकैप भी 0.39 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
फाइनेंस और आईटी में तेज गिरावट: अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंस सर्विस में 0.02 फीसद की गिरावट और आईटी में 0.52 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं निफ्टी ऑटो 0.22 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.26 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.63 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.46 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 1.72 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
वैश्विक बाजारों का हाल: अगर प्रमुख एशियाई बाजारों की बात करें तो सुबह 9 बजे जापान का निक्केई 0.23 फीसद की गिरावट के साथ 22528 पर, चीन का शांघाई 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 2711 पर, चीन का हैंगसेंग 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 27133 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 2295 पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजारों के बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.09 फीसद की बढ़त के साथ 25974 पर बंद हुआ था। वहीं स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 2888 पर और नैस्डैक 1.19 फीसद की गिरावट के साथ 7995 पर बंद हुआ था।