नई दिल्ली। कांग्रेस ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ 10 सितंबर को केंद्र सरकार ने देशव्यापी प्रदर्शन का निर्णय लिया है और इस दिन भारत बंद रहेगा। यह जानकारी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी है।
सुरजेवाला ने कहा कि पेट्रोल, डीजल के अलावा एलपीजी गैस की कीमत दुगनी हो चुकी है. दूध से लेकर प्लेटफार्म टिकट तक के दाम कई गुना बढ़ चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मांग कर रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल को GST में लाया जाए। इससे 10-15 रुपए तक कमी आएगी. लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा कि 11 लाख करोड़ की तेल की लूट के खिलाफ कांगेस ने जन आंदोलन चलाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों से बात हुई है, वो भी भारत बंद में सहयोग और समर्थन करने को तैयार हैं। सुरजेवाला ने बताया कि 10 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम के 3 बजे तक भारत बंद रहेगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि देश में पेट्रोल डीज़ल व गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर भयंकर आक्रोश है इसलिए देशवासियों से 10 सितंबर को होनेवाले देशव्यापी बंद का आयोजन में भाग लेने की अपील की है।