किसी प्रत्याशी ने कॉलम अधूरे छोड़ दिए तो किसी ने फॉर्म ही गलत भर दिया। सोमवार को नामांकनपत्रों की जांच के बाद पीस पार्टी, आदर्श समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी, सबका दल युनाइटेड, बहुजन मुक्ति पार्टी व आठ निर्दलियों समेत 19 पर्चे निरस्त हुए हैं। सबसे ज्यादा पांच नामांकन फतेहाबाद के निरस्त हुए हैं।जिले की नौ सीटों के लिए 14 से 21 जनवरी तक 133 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे थे। जिनमें से 19 प्रत्याशियों के नामांकन सोमवार को निरस्त हो गए। अब नौ सीटों पर 114 प्रत्याशी बचे हैं। 27 जनवरी को प्रत्याशियों के पास नाम वापसी का मौका होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकनपत्रों की जांच की गई। जिनमें अपूर्ण व त्रुटिपूर्ण नामांकन खारिज हुए हैं। फतेहाबाद सीट के पांच, फतेहपुर सीकरी के तीन, एत्मादपुर के दो, बाह के एक, खेरागढ़ के दो, दक्षिण के एक, उत्तर के दो, ग्रामीण के दो व छावनी के एक उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हुआ है।