17 सितंबर को एक लाख लोगों को लगाया जाएगा भागलपुर में कोरोना टीका

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कोरोना टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा बैठक की। बैठक में डीडीसी, एडीएम, सिविल सर्जन, सभी एसडीओ, सभी बीडीओ, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। समीक्षा के दौरान सभी प्रखंडों को टीकाकरण के लिए लक्ष्य दिया गया। डीएम ने बताया कि 17 सितंबर को एक दिन में जिला में एक लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है।

इस अभियान में कोरोना का पहला और दूसरा टीका लेने वाले शामिल होंगे। जिला के प्रत्येक पंचायत में कम से कम तीन टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। टीका केंद्रों पर टीका कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए प्रखंड स्तर पर एवं जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से टीकाकरण कार्य की मानिटङ्क्षरग की जाएगी। पंचायत स्तर पर टीकाकरण कार्य की निगरानी के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ ही जिला स्तर से सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते रहेंगे। डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई करने एवं ससमय टीकाकरण कार्य प्रारंभ कर निर्धारित लक्ष्य से अधिक संख्या में लोगों का टीकाकरण कराए जाने का निर्देश दिया है।