लखनऊ/ अमेठी 04 जनवरी।
इसीलिए देश और अमेठी के साथ एक्सीडेंटल काम करते रहे:योगी
भारतीय परंपरा कितनी समृद्ध है कि वह जाति व धर्म नहीं देखती। लेकिन यहां राज करने वाले हिन्दू और हिन्दुत्व को अलग समझते हैं। इनके पूर्वज कहते थे कि वह एक्सीडेंटल हिन्दू हैं वह हिन्दू बोल भी नहीं सकते। उन्होंने तो दुर्भाग्य से भारत में जन्म ले लिया। आपके पूर्व सांसद जब बाहर जाते हैं तो भारत के खिलाफ बोलते हैं और जब केरल जाते हैं तो अमेठी के खिलाफ। इतना खुदगर्ज किसी को नहीं होना चाहिए। अमेठी में राजकीय मेडिकल कालेज और 500 शैय्या वाला जिला स्तरीय चिकित्सालय का लोकार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिन्दू पर हमारा कोई छुपा एजेंडा नहीं है। हम सत्ता से बाहर से तो भी और जब सत्ता में है तब भी गर्व से कहते हैं कि हम हिन्दू हैं।
हम भारतीय हैं, हिन्दुत्व हमारी सांस्कृतिक पहचान है: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय परंपरा कितनी समृद्ध है कि वह जाति धर्म नहीं देखती। यह अगर यहां के पहले राज करने वाले समझ सकते तो वह हिन्दू और हिन्दुत्व को अलग नहीं समझते। लेकिन यह विघटनकारी राजनीति करते हैं। इनके पूर्वज कहते थे कि वह एक्सीडेंटल हिन्दू हैं वह हिन्दू बोल भी नहीं सकते। यानि उन्होंने दुर्भाग्य से भारत में जन्म ले लिया है। आपके पूर्व सांसद जब भारत के बाहर जाते हैं तो भारत के खिलाफ बोलते हैं और जब केरल जाते हैं तो अमेठी के खिलाफ बोलते हैं। इतना खुदगर्ज किसी को नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने देखा कि आयकर विभाग दीवालों से नोटों की गड्डियां निकाल रहा है। पहले जेसीबी से मिट्टी निकालने का काम होता था लेकिन हम जेसीबी से नोटों का अम्बार निकाल रहे हैं। यह वही पैसा है जो गरीबों की योजनाओं का लूटकर दीवालों में दबा दिया गया था।
हमारा कोई छुपा एजेंडा नहीं है, हम हमेशा कहते रहे कि गर्व से कहो हम हिन्दू हैं: योगी
पिछली सरकारों ने गरीबों का पैसा लूटकर दीवालों में दबा दिया, अब हम जेसीबी से खोदकर निकाल रहे हैं:योगी
उन्होंने कहा कि हमारा कोई छुपा एजेंडा नहीं है जब हम सरकार में तब भी जब नहीं थे तब भी कहते रहे हैं कि गर्व से कहो हम हिन्दू हैं। लेकिन वह लोग देश की सांस्कृतिक परपंरा को नहीं जानते इसीलिए इन्होंने सत्ता के लालच में देश का विभाजन करवाया और देश में कभी कश्मीर में धारा 370 लगाई तो राममंदिर में ताला लगवाया और हमेशा रामसेतु को तोड़ने के लिए लालायित रहते थे। हम भारतीय है हिन्दुत्व हमारी सांस्कृतिक पहचान है। यह लोग सोमनाथ और राममंदिर के मंदिर का विरोध करते थे। कुछ लोग तो कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता और गोली चलवाने का काम किया था। लेकिन आपकी ताकत के आगे यह परास्त हो चुके हैं यह लोकतंत्र की ताकत है कि यही राममंदिर बनाने की बात करने लगे।
अमेठी में 293 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की लड़ाई ही है निर्माण और विध्वंस करने वालों के बीच। आपने इतिहास में सुना होगा कि जिन श्रमिकों ने ताजमहल का निर्माण किया तो उनके हाथ काट दिए गए थे आज श्रीकाशी विश्वनाथ धाम बनाने वालों पर प्रधानमंत्री पुष्पवर्षा करते हैं।
अमेठी के मुबारकपुर में जनविश्वास यात्रा का समापन
उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल था हम और हमारी सरकार लोगों के बीच काम जीवन और जीविका बचाने का काम कर रही थी। वहीं सरकार के काम में विघ्न डालने के लिए यहां के नेता ने दूसरे प्रदेश से श्रमिकों को वापस लाने के लिए एक हजार बसों का नम्बर दिया। जब हमारी सरकार ने उस सूची की जांच कराई गई तो उसमें स्कूटर और कबाड़ी के यहां पड़ी गाड़ी का नम्बर निकला। कांग्रेस फर्जी बस और स्कूटर का नम्बर देकर जनता के साथ खिलवाड़ कर रही थी। यह लोग तब अव्यवस्था फैलाना चाहते थे। उस समय सपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष या सामान्य कार्यकर्ता जनता के बीच नहीं था। जब चुनाव की दस्तक सुनाई दी तो यह चुनावी पर्यटन के लिए निकल पड़े हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमने गरीबी हटाओ का तो नारा नहीं दिया। हमारे प्रधानमंत्री ने तो सबका साथ और सबका विकास का नारा दिया।