
डोईवाला। प्रशासन की ओर से अब बेघर लोगों का वैक्सीनेशन करते हुए उन्हें राशन किट मुहैया कराई गई। क्षेत्र में तमाम लोगों को चिह्नित कर उनका टीकाकरण किया गया।
बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पूर्ति विभाग आदि ने मिलकर चिह्नित किए गए बेघर परिवारों का वैक्सीनेशन किया। ऐसे तमाम लोग है जिनके अपना घर और अन्य दस्तावेज नहीं है। प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों का चिहनीकरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर लोगों का चिहनीकरण कर वैक्सीन लगाई गई। उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे 26 लोगों को चिहनित किया गया। जिसमें 13 लोगों को रेलवे रोड़ क्षेत्र में वैक्सीन लगाई गई है। प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण हो इसके लिए हो रहे प्रयासों के तहत बेघर लोगों को चिह्नित कर टीका लगाया गया। बताया कि 26 लोगों को राशन किट भी वितरित की गई है। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस भण्डारी, क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति विवेक साह, अमित कुमार कर्मचारी मौजूद थे।