12 प्रखंडों के 10 जिलों में 24 सितंबर को होगी वोटिंग: बिहार

पहले चरण में 24 सितंबर को 12 प्रखंडों के 10 जिलों में मतदान होगा सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा तथा 26 और 27 सितंबर को इनकी गणना होगी | इस चरण में 15328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है | इसमें 858 पदों पर निर्वाचन हो गया वहीं दूसरी ओर 72 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया | इसमें पहले चरण में कुल 15328 नामांकन पुरुष प्रत्याशियों तथा 7253 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया है |
कल चुनाव होने वाले स्थानों के नाम ,

बांका के धोरैया
मुंगेर के तारापुर
जहानाबाद के काको
जमुई के सिकंदरा
औरंगाबाद के औरंगाबाद
नवादा के गोविंदपुर
राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के लिए 1609 मतदान भवनों में 2119 मतदान केंद्र बनाए हैं, मतदान से जुड़ी समस्या और जानकारी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 1800 -3457-243 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, इसके साथ ही ट्विटर और फेसबुक पर भी संपर्क किया जा सकता है|