उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्स्प्रेस-वे पर एक इनोवा कार कंटेनर में घुस गई। हादसे में एम्स के तीन डॉक्टरों की मौत हो गई है। वहीं 4 डॉक्टर घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब ढाई बजे एक्स्प्रेस-वे पर सुरीर थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 88 के पास दिल्ली से आगरा की ओर जा रही एक इनोवा कार आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई। इनोवा में बैठे सभी लोग गाड़ी में फंस गए। हादसे में तीन डॉक्टरों की मौत हो गई, वहीं 4 डॉक्टर गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनों मृतक और चारों घायल दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टर बताए जा रहे हैं। वह एम्स के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में कार्यरत थे। इन सभी ने कुछ समय पहले ही मेडिकल की पढ़ाई पूरी की थी।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्स्प्रेस-वे पर एक इनोवा कार कंटेनर में घुस गई। हादसे में एम्स के तीन डॉक्टरों की मौत हो गई है। वहीं 4 डॉक्टर घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब ढाई बजे एक्स्प्रेस-वे पर सुरीर थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 88 के पास दिल्ली से आगरा की ओर जा रही एक इनोवा कार आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई। इनोवा में बैठे सभी लोग गाड़ी में फंस गए। हादसे में तीन डॉक्टरों की मौत हो गई, वहीं 4 डॉक्टर गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनों मृतक और चारों घायल दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टर बताए जा रहे हैं। वह एम्स के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में कार्यरत थे। इन सभी ने कुछ समय पहले ही मेडिकल की पढ़ाई पूरी की थी।
गम्भीर रूप से घायल वहीं घायल डॉक्टरों में डॉ. कैथरीन, डॉ. अभिनव, डॉ. जितेंद्र और डॉ. महेश शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एम्स रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेजिडेंट हर्षित के अनुसार, घायलों को लेकर एम्बुलेंस मथुरा से दिल्ली ट्रॉमा सेंटर के लिए रवाना हो चुकी है। जबकि 3 मृतकों की डेड बॉडी मथुरा मोर्चरी में रखी हुई हैं। मृतकों का कोई परिजन या परिचित अभी मथुरा नहीं पहुंचा है, इसलिए पोस्टमार्टम शुरू नहीं हो सका है।
मथुरा हॉस्पिटल के मोर्चरी डिपार्टमेंट का कहना है कि जैसे ही कोई यहां पहुंचता है पंचनामा करके बॉडी को दिल्ली भेज दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, 7 डॉक्टर दिल्ली से एक इनोवा गाड़ी से आगरा जा रहे थे। गाड़ी डॉ. हर्षद चला रहे थे। आज उनका जन्मदिन था, इसी सिलसिले में सभी एक ही गाड़ी से आगरा जाने के लिए निकले थे। मथुरा 88 नम्बर माइल स्टोन के पास इनकी इनोवा गाड़ी एक्सप्रेस वे पर पीछे से केंटर से टकरा गई और जबर्दस्त हादसा हो गया।
मृतकों के नाम
1-डॉ. हर्षद वानखेड़े (35) पुत्र भास्कर वानखेड़े, दयागांव, बालापुर, अकोला, महाराष्ट्र
2-डॉ. हेमबाला (25) पुत्री इंद्रपाल तनेजा, जमुनानगर हरियाणा
3-डॉ. यशप्रीत (26) पुत्र तेजेन्द्र सिंह, फिरोजपुर, पंजाब
घायल डॉक्टरों के नाम
1-डॉ. कैथरीन (27), त्रिपुरा। सिर में चोट, गम्भीर
2-डॉ. महेश (29) पुत्र उदय कुमार, मोतिहारी, बिहार
3-डॉ. अभिनव (25) पुत्र दिलीप कुमार सिंह, भागलपुर, बिहार
4-डॉ. जितेंद्र मौर्य (28) पुत्र आलम प्रसाद, ग्राम हमीरपुर, दतिया, मध्य प्रदेश