बात करते मोबाइल ब्लास्ट युवती की मौत

mobile

झारसुगुड़ा। बागडीही पुलिस चौकी अंतर्गत खरियाकानी गांव में बात करने के दौरान मोबाइल फोन फट जाने से उमा उरांव (19) की मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका के भाई गौतम के मुताबिक, शुक्रवार को दोपहर में उमा अपने कमरे में किसी से बात कर रही थी। तभी अचानक मोबाइल ब्लास्ट हो गया जिससे उमा गंभीर रूप से झुलस गई। उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसडीपीओ कैलाश आचार्य ने बताया कि युवती मोबाइल को चार्ज में लगाकर बात कर रही थी, जिस कारण मोबाइल ब्लास्ट हो गया और उसकी मौत हो गई।